शिव गंगा महोत्सव के तहत निकली पोथी यात्रा,9 दिवासिय शिव पुराण कथा का होगा आयोजन....
नीमच// पवित्र श्रावण मास में नौ दिवसीय शिवगंगा महोत्सव और गंगोज का आयोजन 2 से 10 अगस्त तक पोरवाल समाज व चौधरी परिवार द्वरा किया जा रहा है जिसको लेकर आज शुक्रवार को पोथी व शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें पोरवाल समाजजन और चौधरी परिवार के सदस्य शामिल हुए।शोभायात्रा जवाहर नगर स्थित योगेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर आयोजन स्थल गोमाबाई रोड स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन पहुंची। शोभायात्रा में भक्ति गीतों की धुन और ढोल नगाड़ों की थाप पर समाज के महिला पुरुषों ने जमकर नृत्य किया। ताशा पार्टी ने शोभायात्रा में अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान जमकर पुष्प वर्षा की गई।आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार 9 दिवसीय आयोजन के दौरान वृंदावन से आए कथा वाचक डॉक्टर उमेशचंद्र महाराज द्वारा शिव पुराण कथा का वाचन किया जाएगा।आज गणपति स्थापना की गई है। इस दौरान शिव पूजन विधि, सृष्टि वर्णन, संगीतमय सुंदरकांड सतीजन्म, शिवसती विवाह वर्णन और अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे ओर 10 अगस्त को हवन के साथ कथा की पूर्णाहुति की जाएगी।