11 केवी विद्युत लाइन करेंट की चपेट में आनेसे कारीगर की मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा.....
नीमच//सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पीजी कॉलेज के सामने शुक्रवार सुबह निर्माणा धिन मकान की छत पर सेंटिंग का काम कर रहे कारीगर की 11 केवी विद्युत लाइन करेंट की चपेट में आनेसे मोत हो गई,जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने उसकी मौत की पुष्टि की।जिसके बाद सिटी पुलिस ने म्रतक के शव का परीक्षण करवा कर शव परिजनों को सोपा,वही मामले में मार्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की।मिली जानकारी के अनुसार जीरन निवासी प्रभुलाल पिता मुन्नालाल जाती अहिरवार जो कि वर्तमान में नीमच सिटी के चौधरी मोहल्ले में किराए के मकान में निवास करता था। पीजी कॉलेज के सामने छगनलाल किलोरिया के मकान के निर्माण का कार्य चल रहा है।जहां शुक्रवार को दीवाल पर बीम बनाने के लिए सेटिंग का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक ऊपर से गुजर रही 11 केवी की विधुत लाइन पर लोहे का सलिया टच हो गया। जिससे उक्त कारीगर करंट की चपेट में आ गया।करेंट के झटके से वह दीवाल से नीचे गिर गया और हादसे का शिकार हो गया,घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के ईएमटी राहुल पाटीदार व चालाक अर्जुन कछावा एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके शव का परीक्षण सिटी पुलिस द्वरा जिला अस्पताल मे करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।जानकारी में यह भी सामने आया है कि जिस 11 केवी लाइन की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हुई है। उसे हटवाने की मांग रहवासियों द्वारा पूर्व में शासन प्रशासन से की गई थी और सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी इसकी शिकायत की गई है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लाइन हटवाने के बजाय दबाव बनाकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को उठवा दिया।