धीरेंद्र सोया प्लांट में कर्मचारियों और दलालों ने कि करोड़ो की हेराफेरी, शिकायत पर पुलिस ने पांच के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज,दो आरोपी गिरफ्तार....
नीमच// सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धीरेंद्र सोया प्लांट में कर्मचारियों और दलालों द्वारा करोड़ों रुपए का घपला किया जाने का मामला सामने आया है जिसमें धीरेंद्र सोया प्लांट के पार्टनर मनीष गर्ग की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। सिटी थाना प्रभारी श्री पटेल ने बताया कि धीरेंद्र सोया प्लांट के पार्टनर मनीष गर्ग ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी की बैलेंस शीट में कुछ लोगों द्वारा गड़बड़ी की जा रही है और कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है जिसमें उन्होंने शंका के आधार पर कुछ लोगों के नाम भी शिकायत में दर्ज किए थे उक्त शिकायत के आधार पर जब जांच की गई और मनीष गर्ग के द्वारा दिए गए नाम अनिल खारोल व दशरथ खारोल से पूछताछ की गई तो जांच में पाया कि उन लोगों के साथ अन्य लोगों द्वारा मिलकर ट्रक के टोल काटो के दौरान गड़बड़ी की जाती थी जिसमें कंपनी में आने वाले सोयाबीन के ट्रक की तुलाई के स्थान पर ट्रैक्टर की तुलाई कर करीब 4 से 5 तन का नुकसान पहुंचाया जा रहा था इस तरह उन लोगों द्वारा अक्टूबर 2023 से लेकर अब तक करीब डेढ़ से 2 करोड़ का नुकसान कंपनी को पहुंचाया गया है और आर्थिक लाभ कमाया गया है जिस पर सिटी पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 316/2,316/4,318,61 के 5 आरोपी अनिल खारोल निवासी सेमली स्तमुरार,दशरथ खारोल निवासी जमुनिया खुर्द, गौरव पिता बालमुकुंद माली निवासी चीता खेड़ा, रौनक गांधी गोयल कंपनी और अरिहंत ट्रेडर्स के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर दो आरोपी अनिल खारोल और दशरथ खारोल को गिरफ्तार किया गया है वहीं अन्य लोगों की तलाश की जा रही है यदि पूछताछ में अन्य लोगों के नाम आते है तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।