नीमच में फुटबॉल स्पर्धा का महासंग्राम देश भर से पहुँची खिलाड़ी....सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चेम्पियनशिप का आज हुवा आगाज....अंडमान निकोबार और पॉन्डिचेरी के बीच हुआ शुभारंभ मैच, बालिका खिलाड़ियों ने दिखाया अपार उत्साह....
नीमच//मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन और जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 8 से 17 सितंबर तक आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चेम्पियनशिप का शुभारंभ रविवार को हुआ। राष्ट्रीय फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ मैच पॉन्डिचेरी और अंडमान निकोबार के बीच सुबह 10:00 बजे सीआरपीएफ स्थित मेहता स्टेडियम तथा राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम पर दो मैचों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि फुटबॉल के खेल में टीम को नई-नई तकनीक सीखने व अनुशासन से टीम को सफलता मिलती है। नीमच की जनता का फुटबॉल प्रेम पूरे देश में लोकप्रिय है। यही बेटियां आगे जाकर राष्ट्र का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगी। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि फुटबॉल मैच में जो टीम अधिक परिश्रम करती है। वहीं सफलता प्राप्त करती है। खेल में कोई जाति व छोटा या बड़ा नहीं होता है, सभी टीम भावना से खेलते हैं और खेलों के माध्यम से अपने जीवन का विकास करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि फुटबॉल खेल में बालिका प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश को अवसर मिला है। यह गौरव का विषय है। खेलो इंडिया के कारण कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़े हैं। खिलाड़ी जीवन जीने की कला सिखाते हैं, जीवन की समस्या के संघर्ष का सामना करना भी खेल सिखाता है। बेटियां राष्ट्र का गौरव है, जो हर क्षेत्र में प्रतिभा दिखा रही है। यही बेटियां देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेगी। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा, मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव अमित रंजन देव, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी विकास शर्मा, सुरेंद्र सेठी, भाजपा नेता हेमंत हरित, महेंद्र भटनागर, आदित्य मालू, गौरव तिवारी, गौरव शर्मा, अनिल गोयल, गौरव चोपड़ा आदि मंचासीन थे। जिन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत पार्षद रामचंद्र धनगर, शंकर कप्तान, राजेंद्र नामदेव, मोहम्मद रफीक, कमल रूपाली, अब्दुल हमीद, सचिव प्रमोद शर्मा, रमेश थापा, दीपक थापा, मुकेश चोपड़ा, संजय पंवार, भागीरथ अहीर, पवन गोविंदम आदि ने किया।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुनील पटेल जैन ने किया तथा आभार भाजपा नेता एवं भाजपा नेता समाजसेवी संतोष चोपड़ा ने व्यक्त किया।
बालिकाओं ने फुटबॉल खेल के प्रति दिखाया अपार उत्साह,ये परिणाम रहे....
सीआरपीएफ मेहता स्टेडियम में आयोजित प्रथम मैच में पांडिचेरी ने पांच गोल तथा अंडमान निकोबार टीम ने दो गोल किए । पांडिचेरी की टीम दो गोल से विजेता रही। दूसरे मैच में त्रिपुरा की टीम ने एक गोल तथा विपक्षी टीम आन्ध्र प्रदेश ने 7 गोल किये और मैच 7-1 से विजय श्री प्राप्त की। इसी प्रकार राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में दो मैच खेले गए जिसमें प्रथम मैच उत्तर प्रदेश और सिक्किम के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीम ने एक-एक गोल किया ओर मैच ड्रा रहा। यूपी की टीम के खिलाड़ी नंबर 38 श्रद्धा ने एक गोल किया तथा सिक्किम के 40 नंबर खिलाड़ी पीमा तमांग ने भी एक गोल किया। दूसरा मैच उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें मध्य प्रदेश ने 6 गोल किए और 6-0 से विजय श्री प्राप्त की। उत्तराखंड की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी और जीरो पर ही संतोष करना पड़ा।
सोमवार को होने वाले मैच-
सीआरपीएफ के मेहता स्टेडियम में सुबह 10 बजे केरल और जम्मू कश्मीर के बीच पहला मैच तथा दूसरा मैच दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ और गोवा के बीच खेला जाएगा। राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में दोपहर 3. बजे उड़ीसा और तेलंगाना के बीच एक मैच आयोजित किया जाएगा।