logo
add image

निर्जला एकादशी पर नीमच नरेश का आकर्षक श्रंगार, लगाया गया एक टन एक सो ग्यारह किलो आम रस का महाभोग....

नीमच,//शुक्रवार को निर्जला एकादशी (आम ग्यारस) नीमच नरेश के दरबार में बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई।जिसमें नीमच नरेश को एक टन एक सौ ग्यारह (1111) किलो आम रस का महाभोग लगाया गया।विभिन्न आयोजन के अंतर्गत
प्रातः में आरती एवं शाम को 7 बजे संध्या महा आरती एवं भव्य संगीतमय ताली कीर्तन किया जाएगा साथ ही आम रस प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा। बाबा का दिल्ली एवं कोलकत्ता के फूलों से आकर्षक शाही श्रृंगार किया गया।एकादशी के अवसर पर भक्तों के दर्शन के लिए श्याम मंदिर दिन भर खुला रहा व श्रृंगार सेवा के लिए बाबा के पट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक बंद रहें।उक्त जानकारी श्री बावडी वाले बालाजी, प्राचीन श्री श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपालकृष्णजी शर्मा ने दी।

Top