वाहन चोर गिरोह के खिलाफ मनासा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता....अलग अलग स्थानों से चोरी की गई, आठ मोटरसाइकल सहित दो आरोपी गिरफ्तार.....
नीमच// जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी व संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस. सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा श्रीमती निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में मनासा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से चोरी गई कुल 08 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं तथा वाहन चोरी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज, संभावित घटनास्थलों पर तैनात सूचना तंत्र और सिविल पुलिस द्वारा की गई निगरानी के माध्यम से की गई।मनासा पुलिस ने साइबर मॉनिटरिंग और तकनीकी विश्लेषण की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने नीमच, मनासा, जीरन, पिपलिया मंडी, मंदसौर तथा राजस्थान के प्रतापगढ़ और केसरुंदा क्षेत्रों में भी वाहन चोरी की वारदातें स्वीकार कींया।पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। मामले में अग्रिम जांच जारी है तथा अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। नीमच पुलिस की इस सफलता को क्षेत्रवासियों द्वारा सराहा गया है।पुलिस ने कुंदन सिंह पिता उमराव सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 20 साल निवासी बेलारी थाना नीमच सिटी ओर हेमन्त पिता जगदीश दमामी उम्र 35 साल निवासी हिंगोरिया हाल मुकाम इन्द्रानगर थाना नीमच सिटी को गिरफ्तार किया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम प्रआर. गुड्डुलाल गुर्जर, प्र.आर.अकीब मेव, आर.अनिल असवार, आर. दीपक सेन,आर. कुशलपाल, आर. राजेन्द्र सिंह,आर.रघुवीर सिंह, आर. पदम सिंह, आर. अनिल धनगर,आर. पंकज राठौर, आर. प्रकाश कोडावत का सराहनीय योगदान रहा।