logo
add image

ईद-उल-अजहा पर अमन, भाईचारे और कुर्बानी की मिसाल,ईदगाह पर अदा हुई सामुहिक नमाज....

नीमच// शनिवार को पूरे जिले में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर की मुख्य ईदगाह समेत 50 से अधिक स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की।ईदगाह में सुबह 8 बजे शहर काजी सद्दाम हुसैन अत्तारी ने मुख्य नमाज अदा कराई। नमाज में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और अल्लाह की बारगाह में सजदा कर देश में अमन, एकता और खुशहाली की दुआ मांगी।
ईदगाह और मस्जिदों में भारी भीड़ रही, जहां लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इमामों ने इस मौके पर हजरत इब्राहीम और उनके बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी की मिसाल को याद करते हुए लोगों को इस पर्व के महत्व से अवगत कराया। शहर से लेकर देहात तक ईद की रौनक देखने को मिली। बाजारों में चहल-पहल रही और हर गली-मोहल्ले में खुशियों का माहौल था।ईद के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 500 से अधिक पुलिसकर्मी, अधिकारी और जवान तैनात किए गए। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पॉइंट लगाए गए, मोबाइल टीमें सक्रिय रहीं और हाईराइज बिल्डिंगों से निगरानी रखी गई। जिला प्रशासन और पुलिस ने जुलूस व अन्य आयोजनों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए।शहर काजी सद्दाम हुसैन अत्तारी ने सभी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह पर्व हमें आपसी भाईचारे, त्याग और इंसानियत का पैगाम देता है। उन्होंने बताया कि ईदगाह में अदा की गई नमाज के दौरान सभी ने देश में अमन-चैन और सौहार्द के लिए विशेष दुआएं मांगीं।बकरीद के इस मौके पर लोगों ने अपने घरों में कुर्बानी कर जरूरतमंदों को भी वितरित किया और इस त्योहार की असल भावना—त्याग, सेवा और एकता—को आत्मसात किया।

Top