logo
add image

नीमच प्रायवेट बस स्टैंड पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, पुलिस ने की जांच मे जुटी.....

नीमच// शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रायवेट बस स्टैंड पर रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर कैंट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक का शव 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। एंबुलेंस पायलट अर्जुन कच्छावा और ईएमटी राहुल राठौर की मदद से शव को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, मृतक की मौत बीती रात में ही हुई है। प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक की जेब से केवल 1,055 रुपए नगद बरामद हुए हैं, कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान भी जिला अस्पताल पहुंचीं और मौके पर जांच की। पुलिस ने बताया कि मृतक एक पुरुष है, जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास है। फिलहाल मृतक को अज्ञात और लावारिस स्थिति में पाया गया है। रविवार दिन में करीब 11:48 बजे शव को अस्पताल लाया गया था।कैंट पुलिस और अस्पताल चौकी की टीम मृतक के परिजनों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी मिलती है, तो वह तत्काल कैंट थाना या अस्पताल चौकी को सूचित करें, जिससे मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी जा सके।फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और CCTV फुटेज आदि के माध्यम से भी मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। शव को जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है।

Top