सफाई कर्मचारियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी,नपा कार्यालय के वेतन विसंगति ओर चेतावनी भरे लगाया पोस्टर....
नीमच//नगरपालिका परिषद नीमच में कार्यरत 64 स्थाई नियमित सफाई कर्मचारियों ने वेतन विसंगति और भ्रष्ट कर्मचारी नेताओं की धमकियों से त्रस्त होकर आत्मदाह की चेतावनी दी है। बुधवार को सफाई मित्रों ने नपा कार्यालय की दीवारों और परिसर में पोस्टर लगाकर प्रशासन को चेताया कि यदि 17 जून 2025 तक वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो वे परिवार सहित आत्मदाह करेंगे।प्रभावित कर्मचारियों में लालाराम, उनकी पत्नी नैनबाला और छोटी बाई सहित अन्य शामिल हैं। उनका कहना है कि 1 जनवरी 2024 को उन्हें स्थाई आदेश पत्र जारी हुआ था, जिसमें 15,500 रुपये मूल वेतन दर्ज था, लेकिन अब भी उन्हें पुराना वेतनमान 5,120 रुपये ही मिल रहा है। इस संबंध में सितंबर 2024 में धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने समाधान का लिखित आश्वासन दिया, परंतु 7-8 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि नियमितीकरण की प्रक्रिया में प्रत्येक से 12-12 हजार रुपये लिए गए, और जब रकम वापस मांगी गई, तो धमकियां मिलने लगीं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।अब कर्मचारियों ने कुछ दिन की समयसीमा दी है,और चेताया है कि यदि नियमानुसार वेतन भुगतान एवं दोषी नेताओं पर कार्रवाई नहीं हुई, तो 17 जून को नपा परिसर में सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका और भ्रष्ट नेताओं ओर अधिकारियों की होगी।