logo
add image

नीमच में बड़ा हादसा टला: पुराने नगरपालिका चुंगी नाका कार्यालय में लगी आग, गऊ सेवा दल ने बचाई विक्षिप्त महिला की जान....

नीमच/शहर के कनावटी रोड पर स्थित पुराने नगरपालिका चुंगी नाका कार्यालय में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई। यह कार्यालय काफी समय से उपयोग में नहीं था और जर्जर स्थिति में था। इसी परिसर में एक मानसिक रूप से कमजोर महिला ने अस्थायी रूप से डेरा डाल रखा था। उसने अंदर कूड़ा-कचरा, पुराने कपड़े और बिस्तर जमा कर रखे थे। जब आग लगी, तो महिला कार्यालय के अंदर ही थी और बाहर निकलने को तैयार नहीं थी।आग तेजी से फैल रही थी और लपटें विकराल होती जा रही थीं। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसी दौरान गऊ सेवा दल, नीमच का जल वाहन मौके से गुजर रहा था। वाहन में सवार गौ सेवकों ने बिना देर किए तत्काल रुककर बचाव कार्य शुरू कर दिया।गऊ सेवा दल के सदस्यों मितेश अहीर, अनिल मिश्रा, अनिल वर्मा और नारायण गुर्जर ने स्थानीय लोगों की मदद से जान जोखिम में डालते हुए महिला को जबरन बाहर निकाला। आग इतनी भयानक थी कि यदि कुछ ही मिनट और देर होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद गऊ सेवा दल ने अपने जल वाहन से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।गौ सेवकों की त्वरित कार्रवाई से आग की लपटें कुछ ही देर में काबू में आने लगीं। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और शेष आग को पूरी तरह बुझा दिया।इस साहसिक बचाव अभियान में गौ सेवा दल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही। अगर उनका जल वाहन समय पर नहीं पहुंचता और महिला को बाहर नहीं निकाला जाता, तो यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी। घटनास्थल पर मौजूद आवासीय निर्माण इंचार्ज अनिल मिश्रा, अनिल वर्मा, नारायण गुर्जर और अन्य राहगीरों ने भी सक्रिय सहयोग दिया।स्थानीय लोगों ने गऊ सेवा दल के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह साहस और मानवीय संवेदना प्रशंसा के योग्य है। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित किया कि समय पर उठाया गया साहसिक कदम किसी बड़ी त्रासदी को टाल सकता है।

Top