नीमच में भीषण सड़क हादसा: सांवलिया जी दर्शन को निकले बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत....
नीमच//शहर के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे स्थित ग्रीन होटल के सामने रविवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में रतलाम जिले के पलसोडी गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल पिता नागू महिड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब अनिल अपने मित्र मुकेश के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर सांवलिया जी दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को बेरहमी से टक्कर मार दी, जिससे अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अनिल को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नीमच सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजा।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि अनिल और मुकेश विशेष आस्था के चलते सांवलिया जी के दर्शन हेतु यात्रा पर निकले थे,लेकिन सड़क हादसे ने सब कुछ बदल दिया।पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है।