logo
add image

मनासा क्षेत्र में जहरीले पदार्थ के सेवन से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच जारी.....

नीमच//मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चपलना में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 55 वर्षीय ओमप्रकाश ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश ने कीटनाशक पी लिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल मानासा के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर कर दिया।अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही ओमप्रकाश ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर से परिजनों में शोक की लहर फैल गई।जिला अस्पताल में कैंट पुलिस द्वरा मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मर्ग कायम कर प्रकरण को मानासा थाना स्थानांतरित कर दिया है। मानासा थाना पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है कि मृतक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया और इसके पीछे क्या कारण थे।फिलहाल, ओमप्रकाश की आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Top