logo
add image

विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति ने विमान हादसे के दिवंगतों को दी मौनश्रद्धांजलि....

नीमच//विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति बजरंग दल ,दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति उच्च पदाधिकारियों द्वारा भारत माता चौराहे पर अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत आत्माओं को दीपांजली ‌ से मौन श्रद्धांजली अर्पित की।इस अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ, भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के मार्गदर्शक विभाग मंत्री अनूपाल सिंह झाला थे। निर्देशन जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने किया। कार्यक्रम शैलेन्द्र गर्ग, विनोद खोरवाल के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग संयोजिका रेखा वर्मा, जिला संयोजिका सुनीता चौधरी , जिला सह‌संयोजिका उर्वशी रावत शाह, प्रखंड सह संयोजिका मीरा जोशी, लक्ष्मी प्रेमानी, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, मीना जायसवाल, सावित्री वर्मा, कुसुम जोशी, गौरव गुप्ता, राजेश सोलंकी, मांगीलाल मकवाना , राजेंद्र वर्मा व अन्य मातृशक्ति कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Top