logo
add image

रामपुरा बस स्टैंड पर क्रेन से बेहद गंभीर हादसा, घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत....

नीमच//जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 जून की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई। घटना रामपुरा बस स्टैंड पर हुई, जहां एक क्रेन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया।जानकारी के अनुसार, मछुआ कॉलोनी निवासी शोभाराम पिता ढालूराम भोई उम्र 65 वर्ष दाढ़ी कटवाने के लिए सुबह अपने घर से निकले थे। बस स्टैंड पर दाढ़ी कटिंग कटवाने के बाद जैसे ही वे वापस लौटने लगे, तभी पीछे से आ रही क्रेन के चालक ने बिना देखे वाहन रिवर्स किया, जिससे शोभाराम उसकी चपेट में आ गए।हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शोभाराम को तत्काल रामपुरा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वहां से परिजनों ने उन्हें नीमच के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 18 जून की रात करीब 2 बजे शोभाराम ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है तथा हादसे में शामिल क्रेन को जप्त कर लिया गया है। परिजनों की ओर से बताया गया कि शोभाराम बिल्कुल स्वस्थ थे और रोज की तरह अपने कार्य से निकले थे, किसी को अंदाजा नहीं था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।

Top