logo
add image

शुरुआती बारिश में खुली नगर पालिका की स्वच्छता अभियान की पोल, सड़कों पर बहा कीचड़ और कचरा...

नीमच// नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की असलियत उस वक्त उजागर हो गई जब पिछले दो दिनों से हो रही शुरुआती बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। नालियों की समय पर सफाई नहीं होने के चलते शहर के मुख्य मार्गों पर गंदा पानी और कचरा बहता नजर आया, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले फव्वारा चौक, नया बाजार, फ्रूट मार्केट, मूलचंद मार्ग, सहित कई प्रमुख स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नालियों के चोक होने से उनका पानी सड़कों पर बहता रहा और जगह-जगह कचरे के ढेर फैल गए। इससे साफ हो गया कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे दावों की हकीकत क्या है।बारिश के कारण पूरे शहर में कीचड़ और गंदगी का आलम रहा। कई स्थानों पर आवागमन भी बाधित हुआ, वहीं दुकानदारों और राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों की समय पर सफाई नहीं की गई और जो सफाई दिखाई भी गई वह सिर्फ कागजों तक सीमित रही।नगरपालिका द्वारा हर साल मानसून पूर्व नालों की सफाई का दावा किया जाता है, मगर हकीकत यह है कि काम आधा-अधूरा छोड़ दिया जाता है या सिर्फ दिखावे के लिए किया जाता है। परिणामस्वरूप हर साल बारिश के साथ ही नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है और स्वच्छता अभियान की हकीकत सामने आ जाती है।शहरवासियों ने नगर पालिका से मांग की है कि स्वच्छता के नाम पर सिर्फ प्रचार न किया जाए, बल्कि जमीनी स्तर पर सफाई कार्यों को गंभीरता से अंजाम दिया जाए ताकि नागरिकों को इस तरह की स्थिति का सामना न करना पड़े।

Top