मादक माफियाओं की हिमाकत के खिलाफ नीमच नारकोटिक्स विंग का प्रहार....एक सौ पचास की रफ्तार से दौड़ रही थी तस्करों की काली स्कॉर्पियो और आफत में थी खांकी की जान....सूझबूझ और बहादुरी ने मंसूबों पर फेरा पानी, दो क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त....
नीमच//नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच इकाई की टीम ने मादक माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी और सफल कार्यवाही को अंजाम देते हुए, एक काले रंग की स्कॉर्पियो से दो क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त करने में सफलता हासिल की है...वहीं इस कार्यवाही के दौरान घटित हुए खौफनाक घटनाक्रम ने हर किसी की सांसे रोक दी, तो वहीं कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम देने के लिए खांकी ने भी जान लगा दी... तकरीबन 150 की स्पीड से सरपट दौड़ रही काले रंग की स्कॉर्पियो "एन" का सूझबूझ और बहादुरी के साथ पीछा करते हुए नारकोटिक्स विंग नीमच की टीम ने टीआई तेजेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में इस कार्यवाही को अंजाम दिया और अंततः तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए, दो क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा स्कॉर्पियो से जब्त किया...हालांकि इस अफरा तफरी के बीच स्कॉर्पियो सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे... लेकिन नशे की एक बड़ी खेप जब्त करने में यहां विंग की टीम को सफलता जरूर मिली....!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश पुलिस प्रमुख कैलाश मकवाना" पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन, नारकोटिक्स विंग प्रमुख " के.पी. वेंकाटेश्वर राव" अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा " महेशचंद जैन" उप पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इन्दौर के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक "श्रीमती मांगु अजनार" नारकोटिक्स विंग मन्दसौर एंव उप पुलिस अधीक्षक "श्रीमती प्रीति तिवारी" नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के नेतृत्व में चलाये जा रहे "अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान" के अन्तर्गत नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई द्वारा कार्यवाही को अन्जाम दिया गया जिसमे अवैध मादक पदार्थ अफीम के डोडाचुरा को जप्त करते हुए काले रंग की महिन्द्रा कंपनी की स्कॉपियो-N को जप्त किया गया।
दिनांक 04/08/2025 को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक बिना नम्बर प्लेट की काले रंग की महिंद्रा कम्पनी की स्कोर्पियो-N से कुल 02 क्विंटल से अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचुरा जप्त किया गया, उक्त स्कोर्पियो-N का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उक्त वाहन में जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति एव वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। काले रंग की महिंद्रा कम्पनी की स्कोर्पियो-N से जप्त अवैध मादक पदार्थ अफीम के डोडाचूरा की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 30 लाख रूपये आंकी गयी है।
उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच की टीम का योगदान महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने हेतु बताया गया।