logo
add image

युवा उद्योगपति अनिल नाहटा के निर्माणाधीन उद्योग में सरपंच और उसके गुर्गों ने फैलाई दशतगर्दी....वसूली की नियत से गैंग बनाकर दिखाई रंगदारी... गुंडागर्दी...और फैक्ट्री में मचाया उत्पात....लोहे के जाले से बेटे और स्टाफ पर किया जानलेवा हमला, सरपंच विक्रम सिंह सहित नौ बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज....उद्योगपति को भयभीत कर मनमानी करने,दिया वारदात को अंजाम, गुंडागर्दी कर क्षेत्र में आतंक फैलाना है मकसद...?

नीमच//अपनी मनमानी करने, उद्योगपति से जबरन वसूली करने और फैक्ट्री परिसर में भाईगिरी का अपना सिक्का जमाने की नियत से बामनबर्डी के सरपंच विक्रम सिंह ने बदमाशों की गैंग तैयार कर युवा उद्योगपति अनिल नाहटा के बामनबर्डी-चेनपुरा रोड़ स्थित निर्माणाधीन उद्योग पर धावा बोलते हुए, ऐसा उत्पात मचाया कि देखते ही देखते क्षेत्र में सनसनी फैल गई...सरपंच जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए, एक छुट भैया गुंडे की भांति उद्योगपति सहित क्षेत्र को आतंकित करने की नापाक कोशिश विक्रम सिंह और गुर्गों के द्वारा की गई...जानकारी के मुताबिक अपनी मनमानी करने की नियत से कारीत की गई इस वारदात के दौरान सरपंच विक्रम सिंह ने फैक्ट्री परिसर में गैंग बनाकर घटना को अंजाम देते हुए, पहले जमकर तोड़फोड़ की और विरोध करने वाले कंपनी स्टाफ के साथ मारपीट की, इतना ही नहीं सूचना पर फैक्ट्री पहुंचे उद्योगपति अनिल नाहटा के बेटे पर भी लोहे के जाले से जानलेवा हमला कर डाला जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है...इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए, बघाना पुलिस ने भी ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए, हमलावर सरपंच विक्रम सिंह सहित वारदात में शामिल बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया...
बतादें की उक्त सरपंच तस्करी का आरोपी भी रह चुका है, और वर्तमान में बामनबर्डी ग्राम पंचायत सरपंच है, चूंकि उद्योगपति नाहटा का "ओसवाल इथेनॉल" प्लांट भी इसी पंचायत क्षेत्र में निर्माणाधीन है, ऐसे में अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने की नियत से सरपंच विक्रम सिंह ने बदमाशों की गैंग साथ लेकर इस वारदात को अंजाम दिया ताकि उद्योगपति को भयभीत कर अपनी मनमानी की जा सके...लेकिन उसका यह नापाक मंसूबा नाकाम रहा, और युवा उद्योगपति अनिल नाहटा की सूझबूझ, तत्परता और जागरूकता के चलते उन्होंने मामले में गंभीरता पूर्वक कदम उठाते हुए, कानून का सहारा लिया और आखिर बघाना थाना पुलिस ने भी इस संगीन वारदात को कारीत करने वालों को नामजद करते हुए, सरपंच विक्रम सिंह सहित नौ बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से आरोपियों की तलाश जारी कर दी है...!

गुंडागर्दी कर आतंक फैलाना है, मकसद....

​नीमच जिले के युवा और सफल उद्योगपतियों में शामिल अनिल नाहटा ने इस घटना को लेकर अपना रुख भी स्पष्ट करते हुए, साफ शब्दों में कहा कि सरपंच विक्रम सिंह का मकसद क्षेत्र में रंगदारी दिखाकर "हफ्ता वसूली" करना है, ताकि उद्योगपति शांति से काम न कर सके और भयभीत होकर उसकी मनमानी को सहन करे...नाहटा ने साफ कहा कि यह खुले तौर पर गुंडागर्दी है, जिसके दम पर सरपंच क्षेत्र में अपना आतंक फैलाना चाहता है, और इससे निपटने के लिए हम कानून का सहारा लेकर हर मोर्चे पर इस गुंडागर्दी का जवाब देने को तैयार है...






*

Top