logo
add image

शालीनता...सरलता...सहजता...और जातिगत समीकरणों के बीच आखिर चल गई "पवन" की आंधी... राजनीति में संगठन के प्रति समर्पित एक "धैर्यवान" कार्यकर्ता की पराकाष्ठा है "पवन पाटीदार"...!

नीमच//वो कुछ नहीं था...तब भी बहुत कुछ था...और कुछ बना तब भी शालीन था...सरल था... सहज था...और इसी कुछ से बहुत कुछ बनने तक का सफर भी आज तय हो गया है...खामोशी से वो संगठन में उसके खिलाफ पनपने वाले हर एक दंश को झेलकर सिर्फ अपने कर्तव्य पथ की और बढ़ता चला...सब कुछ जानकर भी अंजान रहा...और पलटकर किसी भी प्रकार के वैचारिक हमलों की क्रिया-प्रतिक्रिया नहीं दी...आज उसी पवन की खामोशी आंधी बनकर आई है...और विरोधियों को उनके हर सवाल का जवाब स्वतः ही मिल गया...राजनीति में संगठन के प्रति समर्पित रहते हुए ऐसे धैर्यवान लोग निश्चित तौर पर चुनिंदा ही होते है...जिन्हें पद मिले तो उस पद की गरिमा का सम्मान करना भी आता है...और न मिले तो एक साधारण कार्यकर्ता बनकर पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम करना भी आता है...उन्हीं बिरले लोगों में से एक पवन पाटीदार है...जिन्होंने कर्म करते हुए फल की इच्छा कभी नहीं की और आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मध्यप्रदेश भाजपा पिछड़ा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष उन्हें नियुक्त किया है...भाजपा का जातिगत वोटरों का समीकरण और पिछड़ा वर्ग को दिए जाने वाले सम्मान के मायनों को दृष्टिगत रखते हुए, भाजपा शीर्ष नेतृत्व का यह निर्णय काफी अहम माना जा रहा है...और इससे भी ज्यादा अहम यह है कि, इस महत्वपूर्ण ओहदे पर पवन पाटीदार जैसे कुशल युवा नेता की नियुक्ति होना...ऐसे में "पवन" के नाम से ही ऐसी आंधी चली कि ओबीसी के साथ हर वर्ग संगठन के इस निर्णय का स्वागत कर रहा है...और प्रदेश में पवन को मिली इसी ख्याति से प्रफुल्लित है...वैसे भी हर कोई जनता है कि पवन न सिर्फ एक वर्ग के नेता है, बल्कि उन्होंने एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में भी सर्व वर्ग की सेवा मानवीयता के साथ की है... चूंकि भाजपा आलाकमान की और से उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी के निर्वहन को पवन भी तैयार है, और उन्हें मिली इस जिम्मेवारी से हर वर्ग में कितना हर्ष है, इस बात का अंदाजा जगह जगह हो रहे उनके स्वागत सत्कारो और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिल रही बधाईयों से लगाया जा सकता है....बहरहाल नीमच जिले में पवन रूपी सूरज का उदय हो चुका है, और यह सूरज "2028" में अपनी पूर्ण रोशनी के साथ दिखाई देगा...कुछ इस तरह की बधाईयां और शुभकामनाएं भी समर्थकों की और से "पवन" को मिल रही है...!

Top