पूर्व पार्षद मसूदी की प्रताड़ना का शिकार वार्डवासियों का फूटा आक्रोश नपा सहित पुलिस अधीक्षक को शिकायत.....नपा अधिकारियों के नाम से अवैध वसूली और नहीं देने पर वैध कार्यों में आपत्ति लगाने जैसे कृत्य.....बगैर पुलिस वेरिफिकेशन के संदिग्ध तौर पर बाहरी लोगों के दस्तावेज तैयार कर वार्ड में शरण देने जैसे भी आरोप.....
नीमच/नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 20 की रहवासियों की पीड़ा इन दिनों नपा प्रशासन से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक न्याय की गुहार लेकर दस्तक दे रही है...अमूमन अपने वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को लेकर त्रस्त होने वाली जनता को वार्ड पार्षद और उसके प्रतिनिधि (पूर्व पार्षद) की गंभीर शिकायतों को लेकर हल्ला बोलना पड़ रहा है...दरहसल नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद रानी मसूदी जिनके प्रतिनिधि, उनके पति और पूर्व पार्षद साबिर मसूदी की चौथवसुली से वार्ड वासी काफी हताहत है... रहवासियों ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया है कि नगरपालिका से जुड़े किसी भी कार्य के लिए वार्डवासियों को पहले पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी के दरबार में चढ़ावा चढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है...और यदि किसी ने इसका विरोध करने की हिमाकत की तो फिर संबंधित कार्यों को लेकर आपत्ति लगाकर उसमें अड़ंगा लगाने का काम बखूबी पूर्व पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी द्वारा किया जाता है, ऐसे में प्रताड़ित वार्डवासियों ने नगरपालिका प्रशासन से इस संबंध में शिकायत कर न्याय की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से की है... इधर वार्ड वासियों की और से एक गंभीर मसले पर पुलिस प्रशासन को सचेत करते हुए शिकायत की गई है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि, वार्ड क्रमांक 20 में पूर्व पार्षद साबिर मसूदी द्वारा देश के अन्य राज्यों से आए लोगों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के स्थाई रूप से बसाया जा रहा है, इतना ही नहीं उनके राशन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी तैयार करवाने में भी साबिर मसूदी सरकारी दफ्तरों के इर्द गिर्द घूमता है, रहवासियों के अनुसार संभवतः संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बाहरी लोगों को बगैर किसी पुलिस वेरिफिकेशन के शरण देना कानूनन अपराधिक श्रेणी में तो आता ही है, साथ ही इस बात की आशंकाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि, पूर्व पार्षद के संरक्षण में वार्ड में शरण लेने वाले संदिग्ध बाहरी लोग निकट भविष्य में किसी अपराध का हिस्सा बनकर सामने भी आ सकते है... इस संबंध में पूर्व पार्षद साबिर मसूदी के कारनामों को सामने रखते हुए, वार्डवासियों ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत करते हुए जांच कर उचित कार्यवाही की मांग को गंभीरता से उठाया है...!