logo
add image

महिंद्रा थार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही करीब 86.04 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार....सिंगोली पुलिस ने माला देवी मंदिर के पास कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही को दिया अंजाम....दस पेटी अवैध देशी शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,भीलवाड़ा जिले का सोमेंद्र सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे.....

नीमच//वैवाहिक आयोजनों के प्रारंभ होने के साथ ही, अंचल में शराब तस्करों का विचरण भी देखने को मिलने लगा है, जो डीलिंग के तहत कम दामों में नकली जहरीली अवैध शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे है... इतना ही नहीं संबंधित ठिकाने तक शराब पहुंचाने की गारंटी तक शराब तस्करों द्वारा ली जाती है...ऐसे में अवैध रूप से नकली और जहरीली शराब वैवाहिक आयोजनों में परोसी जा रही है...लेकिन अवैध शराब के इस गोरखधंधे को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस भी सतर्क और चौकन्ना है, जिसकी मुस्तैदी के चलते शातिर शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने में पुलिस को सफलता मिल रही है... इसका हालिया उदाहरण सिंगोली थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां महिंद्रा थार से तकरीबन दस पेटी अवैध नकली शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सिंगोली पुलिस ने सफलता अर्जित की है... आरोपी सोमेंद्र सिंह पिता रघुराज सिंह शक्तावत उम्र 29 वर्ष निवासी माल का खेड़ा तहसील मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा उक्त कार्यवाही में सिंगोली पुलिस के हत्थे चढ़ा है...जिससे शराब तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है...!
पुलिस प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी रोहित राठोर जावद के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ व नशीली वस्तुओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक भुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा द्वारा 86.04 लीटर अवैध देशी मदिरा को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है, दिनांक 31.10.2025 की रात्री मे मुखबिर सूचना मिली कि राजस्थान की शराब लेकर कास्या तरफ से माला देवी लालगंज माता का खेड़ा होते हुवे एम.पी. मे महिन्द्रा थार गाड़ी मे शराब भरकर आ रही है। कही देने जाने वाला है जिसको सोमेन्द्र सिंह शक्तावत चला रहा है। मुखबिर सूचना पर सिंगोली पुलिस द्वारा मालादेवी मन्दिर के पास कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी के दौरान थाने के सामने चार पहिया वाहन महिन्द्रा थार क्र RJ08UA4633 आती दिखी को हमराह फोर्स की मदद से रोका, महिन्द्रा थार चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम सोमेन्द्र सिंह पिता रघुराज सिंह शक्तावत उम्र 29 साल निवासी ग्राम माल का खेड़ा तहसील माण्डलगढ़ जिला भीलवाड़ा राजस्थान का होना बताया व महिन्द्रा थार की तलाशी लेते उक्त महिन्द्रा थार में अवैध देशी मदिरा भरे होना पाये, जिसको फोर्स व पंचान की मदद से उक्त कार्टून को उक्त महिन्द्रा थार से नीचे उतरवाकर चेक एवं गणना करते उक्त वाहन में 10 पैटी देशी मदिरा प्लेन शराब की होना पाई गई प्रत्येक पेटी में 48-48 क्वार्टर कुल 480 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर 180 एमएल कुल 86.4. लीटर शराब थी। थाना सिंगोली पर अप क्र 186/2025 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी सोमेन्द्र सिंह शक्तावत से अवैध शराब के संबंध मे पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भुरालाल भाबर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही...!

Top