logo
add image

बाल दिवस पर एडवांस एकेडमी स्कूल में मनाया गया, उत्साह से भरा अनोखा उत्सव....स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित मस्ती भरे इस आयोजन से प्रफुल्लित हुए छात्र-छात्राएं...झूले और मिकी माउस में धमाल और मस्ती के साथ खान-पान के विभिन्न व्यंजनों का उठाया लुत्फ.....

नीमच//शुक्रवार 14 नवंबर को देश भर में मनाए गए, बाल दिवस उत्सव की एक अनोखी और दिल को छू देने वाली झलक, नीमच के स्थानीय बगीचा नं 13 स्थित एडवांस अकेडमी स्कूल में देखने को मिली, जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित बाल दिवस उत्सव को लेकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया...और इसके तहत विभिन्न प्रकार के मौज मस्ती से भरे आयोजनों के साथ ही खान पान की स्टालों को स्कूल प्ले ग्राउंड में सजाया गया...कार्यक्रम की रूपरेखा के मुताबिक एडवांस स्कूल प्रबंधन द्वारा इस अवसर पर एक मेला आयोजन रखा गया जहां स्कूल की प्रथम और द्वितीय ब्रांच के बच्चों को विभिन्न प्रकार के व्यजनों की स्टॉल लगाने हेतु प्रेरित किया गया, और इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन की और से मेला परिसर में झूले, मिकी माउस, जैसे मस्ती भरे संसाधन भी उपलब्ध करवाए गए...जहां स्कूली बच्चों ने भरपूर मस्ती की और आयोजन का लुफ्त उठाया...
बाल दिवस के इस मुख्य अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा जो सबसे खास आयोजन रखा गया, वो था, स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा मेला परिसर में लगाए जाने वाले, विभिन्न व्यंजनों की स्टालों का जहां छोटे बड़े बच्चों ने आवश्यकतानुसार, प्रचलित व पसंदीदा व्यंजनों की स्टालों का सजाया, और बड़ी मासूमियत के साथ बच्चों के बीच उनकी बिक्री की जहां छोटे से निवेश में बच्चों को बड़ा मुनाफा भी हुआ, "चिल्ड्रंस डे" के मौके पर एडवांस अकेडमी स्कूल द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में स्कूल मैनेजमेंट के मुख्य सदस्य प्रफुल्ल सिंह, विश्वेंद्र सिंह व प्रिंसिपल नीतू कठेरिया सहित स्कूल स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही...!
एडवांस अकेडमी स्कूल की 1 st ब्रांच कैंपस में आयोजित बाल दिवस मेले का शुभारंभ सुबह 9 बजे स्कूल के डायरेक्टर प्रफुल्ल सिंह ने फीता काटकर किया...दोपहर तीन बजे तक आयोजित मेले के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने मेले में भरपूर आनंद उठाया और खान-पान के व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ ही झूले, चकरियों और मिकी माउस में खूब मस्ती भी की... बच्चों द्वारा मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टालों जैसे... ब्रेड पिज्जा, वड़ा पाव, चना चाट, पिंगल पापड़, खमण, गोल गप्पे, कप केक, मोमोज, ड्राय भेल, इडली सांभर, इत्यादि व्यंजनों का स्वाद अपने सहपाठियों और शिक्षकों दिया... एडवांस अकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रफुल्ल सिंह कठेरिया, विश्वेंद्र सिंह कठेरिया, प्रिंसिपल नीतू कठेरिया सहित स्कूल के टीचिंग स्टाफ सहित छात्र छात्राओं की मेहनत से 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले "बाल दिवस" उत्सव को नीमच के एडवांस अकेडमी स्कूल ने यादगार बना दिया...!

Top