लसूडिया इस्तमुरार में खेत पर बने कमरे से एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़....इंदौर नारकोटिक्स विंग की विशेष टीम ने संयुक्त रूप कार्रवाई को दिया अंजाम, तीन आरोपी गिरफ्तार....
नीमच//जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के लसूडिया इस्तमरार गांव में नारकोटिक्स विंग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खेत के बीच बने एक कमरे में चल रही अवैध एमडी (सिंथेटिक ड्रग) बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह गांव रामपुरा से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां लंबे समय से गुपचुप तरीके से नशे का अवैध उत्पादन किया जा रहा था।बीते दिन की गई इस कार्रवाई में टीम को 2.85 किलो तैयार एमडी तथा करीब 10 से 12 किलो मिश्रण मिला, जिसे सूखने की प्रक्रिया में रखा गया था। इसके अलावा पुलिस ने बड़ी मात्रा में केमिकल, हीटिंग उपकरण, मिक्सिंग टूल, स्टील के बर्तन, कंटेनर, प्रोसेसिंग मशीनें और अन्य उपकरण जब्त किए हैं, जो ड्रग निर्माण की सक्रिय प्रक्रिया की पुष्टि करते हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यहां एक व्यवस्थित रूप से तैयार की गई लैब के जरिए लंबे समय से एमडी का निर्माण किया जा रहा था।मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर इस ऑपरेशन को इंदौर नारकोटिक्स विंग, मंदसौर नारकोटिक्स विंग, रामपुरा थाना और कुकड़ेश्वर थाना की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। कुल लगभग 35 पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल थे। टीम ने खेत के कमरे को घेराबंदी कर अचानक दबिश दी, जिसके दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।पुलिस ने निरंजन पिता भीमा बंजारा, उम्र 32 वर्ष, निवासी खेड़ी दायमा, थाना मनासा,अर्जुन पिता शंकरलाल बंजारा, उम्र 30 वर्ष, निवासी लसूडिया इस्तमरार, थाना रामपुरा
रमेश पिता शंकरलाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी लसूडिया इस्तमरार, थाना रामपुरा को गुरफ्तार किया है।तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क, सप्लाई चेन और केमिकल स्रोतों की गहन जांच कर रही है।