जिले में रसूखदारी के दम पर, रंगदारी का तांडव दिखाकर हड़पी जा रही गरीबों की संपत्ति..... भाजपा नेता, और उसके पुत्र के कारनामों की फेहरिस्त में जुड़ गया एक और नया कांड..... दलित की जमीन हड़पने की कोशिश, पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंच दर्ज कराई शिकायत.....
नीमच//जिले में गरीबों, असहायों की जमीनों को हड़पने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लाचार, बेबस और अधिकांश दलित वर्ग से जुड़े लोगों को इसका शिकार बनाया जा रहा है, जिन्हें राजनैतिक रसूखदारी के दम पर रंगदारी दिखाकर उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, इतना ही नहीं पीड़ित यदि न्याय के लिए सरकार की चौखट पर भी जाए तो, इसकी कीमत भी उसे चुकानी पड़ रही है...हैरान कर देने वाली बात तो यह है, की गरीबों असहायों की जमीनों को हड़पने जैसी साजिश के इस खेल को अंजाम देने वालों के चेहरे समाज और राजनीति के बीच भी प्रतिष्ठित कहे जाते है..लेकिन यहां प्रतिष्ठित चेहरे, रसूखदार बनकर गरीबों पर अपनी रंगदारी दिखाने को आमादा हो चुके है...लिहाजा पीड़ितों को कानून की शरण लेनी पड़ रही है...और समाज में "प्रतिष्ठित" का चौला ओढ़ने वालों के कारनामों से पर्दा उठाया जा रहा है...वैसे ओहदेदारों से जुड़े इस तरह के मामले विचलित करने वाले भी होते है, जो अपनी ख्याति, प्रतिष्ठा और मर्यादा को लांघकर अपना बाहुबल किसी गरीब को सताने, उसे परेशान करने, और उसकी रोजी रोटी छीनकर दिखाते है*...?
संपत्ति हड़पने के एक मामले में नीमच एसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे 60 वर्षीय पीड़ित दलित बुजुर्ग, ने अपनी शिकायत में बताया कि, उसकी कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 244/1 रकबा 0.7500 हेक्टेयर पर विगत कई वर्षों से ग्राम पिपलोन के भाजपा नेता गोपाल नागदा (शर्मा) एवं परिजनों ने कब्जा कर रखा है, और मुझे मेरी कृषि भूमि से बेदखल कर रखा है। गोपाल नागदा अपने आप को भाजपा नेता राकेश भारद्वाज का खास बताता है। दो बार जनसुनवाई में शिकायत दज करवाई, जिसके बाद आरआई अक्षय शर्मा व पटवारी राहुल आंजना आज मंगलवार को 16 दिसंबर 2025 को सुबह 11.30 बजे मौके पर आए और कब्जा दिलाने की कार्रवाई शुरू की, इसी दौरान अनावेदक गोपाल नागदा (शर्मा), पुत्र राहुल, केशव, भाई नरेंद्र सहित 3-4 अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर आए और मारपीट की। इस दौरान आरआई और पटवारी मूकदर्शक बने रहे और अनावेदकों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। दबंगों के प्रभाव में आकर आरआई और पटवारी ने कब्जे की कार्रवाई रोक दी...जातिसूचक गाली-गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट की गई, बुजुर्ग ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए मांग की है, की दबंगों को सरंक्षण देने वाले भाजपा नेता राकेश भारद्वाज, प्रबुद्ध भारद्वाज, सहित ग्राम पिपलोन निवासी गोपाल नागदा (शर्मा), पुत्र राहुल, केशव व भाई नरेंद्र सहित 3-4 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें एवं आरआई व पटवारी के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई कर आवेदक को भूमि का कब्जा दिलाने के संबंध में उचित आदेश प्रदान करें...!