नीमच मंडी का चुनावी दंगल, व्यापारी संघ चुनाव का शंखनाद, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल....प्रतिष्ठित कारोबारी गोपाल गर्ग "जीजी" ने भरी हुंकार सूखे पड़े रेगिस्तान में अब छाएगी हरियाली.....
नीमच। व्यापारी संघ मंडी प्रांगण, नीमच के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। तय चुनावी शर्तों के अनुसार सोमवार 22 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिससे अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला होने के संकेत मिल रहे हैं।
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में गोपाल गर्ग उर्फ जीजी, राजेंद्र गर्ग एवं कमल गर्ग शामिल हैं। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अब तक पांच प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं, जिनमें विक्रम अजमेरा, अशोक कुमार बंसल, अनिल मित्तल, कमलेश गर्ग एवं विजय कुमार जैन के नाम प्रमुख हैं।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 निर्धारित है, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक रहेगी। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी शेष रहते हैं।
व्यापारी संघ की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु यदि आवश्यकता पड़ी तो 4 जनवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा।
इस संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट प्रवीण मित्तल के पास है, जिनकी निगरानी में चुनाव सम्पन्न होगा।
नामांकन दाखिल होने के साथ ही मंडी परिसर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है और आगामी दिनों में प्रचार-प्रसार तेज होने की संभावना जताई जा रही है।