logo
add image

कार्यकारणी सदस्यों के लिए जोश और उत्साह से भरा है, व्यापारी संघ का चुनाव....पहली बार वोट डालने की ललक और कुछ कर दिखाने का जुनून, बदलेगा मंडी की तस्वीर.....तेज तर्रार, युवा कारोबारियों से लबरेज कार्यकारणी के उम्मीदवारों का जोश रचेगा इतिहास.....

नीमच//कृषि उपज मंडी में अरसे बाद व्यापारी संघ चुनाव को लेकर उत्साह चरम पर है, पिछले बीस सालों में अधिकांश ऐसे व्यापारी भी है, जिन्होंने कभी मंडी व्यापारी संघ के चुनाव देखे ही नहीं...लेकिन आज जब नीमच की लाइफ लाइन नीमच कृषि उपज मंडी में व्यापारी संघ के चुनाव का शंखनाद हुआ है, और 04 जनवरी यानी कि कल अध्यक्ष पद सहित कार्यकारणी को लेकर चुनाव होना है, तो यह माहौल हर किसी के लिए उत्साह से भरा है, एक ललक सी सभी के मन में है, की बीस सालों की सत्ता के बाद उन्हें भी अपना विकल्प चुनने के लिए अपने मत का उपयोग करने का अवसर इस बार मिलेगा...वैसे इस चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर तो हाइवोल्टेज चुनावी संग्राम मंडी में देखने को मिल ही रहा है, लेकिन कार्यकारणी में जो युवा जोश इस चुनावी मैदान में नजर आ रहा है, वह किसी उत्सव से कम नहीं है, मंडी के तेज तर्रार युवा कारोबारियों से लबरेज कार्यकारणी के उम्मीदवारों का भी अपना एक महत्त्व है, जो अध्यक्ष के साथ मिलकर नीमच मंडी से जुड़े क्रियाकलापों को एक नई दिशा देने में अपनी अहम भागीदारी निभाएंगे... और युवाओं का उत्साह इस बार निश्चित तौर पर एक नया इतिहास रचेगा...!
व्यापारी संघ चुनाव में कार्यकारिणी को लेकर 18 उम्मीदवार सदस्यों की उम्मीदवारी मैदान में पूरे जोश के साथ डटी है, जिसमे अधिकांश युवा है। इस चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम है, करीब 60 प्रतिशत मतदाता इस बार युवा व्यापारी ही है। अधिकांश मतदाता पिछले 20 सालों से वोट के अधिकार से वंचित थे, क्योकि चुनाव ही नही हो पा रहे थे। और इस बार वे चुनाव को लेकर उत्साहित हैं, वोट डालने की ललक उनके मन में है....
प्रतिनिधि पद के लिए विक्रम अजमेरा (sk इंटरप्राइजेज), विकास गोयल, नवीन अग्रवाल, कार्तिक खंडेलवाल, प्रशांत गोयल, अजय सिंह कछावा, मनीष जैन, मनीष गर्ग जैसे कुल 18 नामी युवा चेहरे इस दौड़ में है...!

Top