सिंगोली।। आज क्षेत्रीय विधायक श्री ओम प्रकाश सकलेचा प्रातः 9:30 बजे सिंगोली पहुंचे जहां रेस्ट हाउस पर उन्होंने सिंगोली तहसीलदार विवेक गुप्ता थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद व नगर पंचायत सीएमओ विक्रम सिंह सोलंकी से क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की श्री सकलेचा ने एहतियात बरतने व बहार से कोई नही आये राजस्थान से लगी सीमा चोकसी का प्रबंधन सख्त रहे नगर में वार्डो की साफ सफाई व दवा का छिड़काव के निर्देश दिए तत्पश्चात श्री सकलेचा ने
सिंगोली हॉस्पिटल पर पहुँच कर वहां पर की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया व स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधिकारियो और कर्मचारियों से चर्चा की तथा स्वास्थ्य केंद्र पर कोरेना से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए बनाए गए वार्ड का भी निरक्षण किया जहां पर्याप्त व्यवस्था को देखकर चिकित्सा प्रभारी को धन्यवाद दिया ज्ञात रहे चिकित्सालय पहुंचने चिकित्सकों द्वारा विधायक सकलेचा की स्क्रीनिंग ( जांच ) ओर सेनेट्राज से हाथ साफ करवाये। क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के साथ पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक सोनी विक्रम,जावद मण्डल अध्यक्ष सचिन गोखरू भी उपस्थित थे। दौरे कार्यक्रम में विधायक सकलेचा ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं व जनता को भी सन्देश दिया व और कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री जी की अपील का पालन करना है जिससे आप सुरक्षित,नगर,प्रदेश व देश सुरक्षित रहेगा तभी जाकर कोरेना पर भारत विजय पायेगा ।