सिंगोली- जहां कोरोना जैसी महामारी से हर कोई इन्सान भयभीत होकर डर के मारे घर में बैठने को मजबूर हैं वही जावद क्षैत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भोपाल से आते ही दुसरे दिन क्षैत्र की जनता के हाल जानने के लिए क्षैत्र के दौरे पर निकल पड़े यह हम क्षैत्र वासियों के लिए गर्व की बात है। विधायक सकलेचा मंगलवार को ही भोपाल से लौट कर जावद पहुंचे थे ओर बुधवार सुबह ही क्षैत्र के सिंगोली रतनगढ़ डिकेन मोरवन नयागांव आदी स्थानो पर पहुंच कर अस्पताल ओर प्रशासनिक व्यवस्थाओ का जायजा लिया ओर चिकित्सा कर्मियों ओर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे ऐसे निर्देश दिए। यहा महत्वपूर्ण बात यह है कि जहां लोग दहशत में हो वहां क्षैत्र का जनप्रतिनिधि जनता के बीच हो तो क्षैत्र की जनता मे अपने आप आत्म विश्वास पैदा हो जाता है। कोरोना महामारी से लड़ कर विजय पाने के लिए विधायक सकलेचा ने सभी से विनम्र अनुरोध किया की सभी लोग शासन की एडवाइजरी को माने बीना काम घर से बाहर नहीं निकले एक दूसरे मे दुरी बना कर रहे ओर कोई भी स्वास्थ्य संबंधी शिकायत हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर चेक करावै। सकलेचा ने इस महामारी से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से दो लाख रुपये मास्क एवं आवश्यक सामग्री के लिए देने की घोषणा भी की है। विधायक सकलेचा का विपरीत परिस्थितियों में क्षैत्र मे आना ओर लोगों के सुख दुख की जानकारी लेना क्षैत्र की जनता को गर्व महसूस करवा गई । लोगों का मानना है कि दुख के समय मे जनता के बीच रहे वही सच्चा जनप्रतिनिधी होता है।