शासन प्रशासन ने की कार्रवाई मिठाई सामग्री करवाई नष्ट .....
कुकड़ेश्वर //देश में कोरोनावायरस को लेकर आज नगर प्रशासन और शासन ने सभी होटलों पर बनी हुई मिठाई व मावे को नष्ट करवाया 22 मार्च से होटलों में रखी हुई मावे से बनी हुई मिठाई को आज नगर शासन और प्रशासन के आला अधिकारियों ने नगर की सभी होटलों से मिठाइयों को नष्ट करवाया नायब तहसीलदार अर्पित मेहता मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सूर्यवंशी पुलिस प्रशासन की टीम ने नगर में लगभग जितने भी होटल थी वहां पर रखी हुई 6 दिन पुरानी मिठाइयों को पूर्ण रूप से नष्ट किया